Saturday, January 9, 2021

झूठ ऐसा इसी ने देखो छोड़ा

यहाँ देखें/सुनें:

https://youtu.be/czbqeMuEoGM


झूठ ऐसा इसी ने देखो छोड़ा

बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा

कुछ भले मानुष को

अमानुष बना के छोड़ा


पाकर भी इतने वोट ये

यही समझे हुई कोई खोट है

बेईमानी की तरफ़ मुख मोड़ा


कहते है ये दुनिया के बावले 

हुआ यू-एस का बुरा हाल है

जल्दबाज़ी में घोड़ा जैसे छोड़ा


डूबा सूरज फिर से निकला 

रहा नहीं है अंधेरा

देश का सूरज इतना प्रबल

चीरा मेघ घनेरा

कामयाबी से नाता मेरा जोड़ा


(इन्दीवर से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 9 जनवरी 2021 । सिएटल 

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies
Indeevar
US Elections


0 comments: