Friday, August 7, 2020

पहली मोहब्बत

पहली मोहब्बत 

का मतलब ही है

कि मोहब्बत कई बार होती है

और उसकी हार भी होती है


दुनिया

नाहक ही

मोहब्बत करने से

रोकती है

और

दिल टूटने पर रोती है


अरे यही तो एक चीज़ है

जिसे करने में 

और जिससे मुकरने में

दोनों ही में लुत्फ़ है

और तो और

यह सरासर मुफ़्त है


यह जब होती है

तब पता ही नहीं चलता है

कि यह हो रही है

भला

अपनी आँखों की चमक

अपने होंठों की मुस्कान 

को किसी ने देखा है?


वह तो

जब

धड़कन बढ़ती है

पाँव थिरकते हैं

नींद उड़ती है

तब होश आता है कि

ऐ लो

ये फिर से हो गई!


राहुल उपाध्याय । 3 दिसम्बर 2019 । सिएटल


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

Rakesh said...

बहुत खूब,बेहतरीन अभिव्यक्ति,सादर नमन