Wednesday, December 16, 2020

डॉक्टर बुला रहे हैं

डॉक्टर बुला रहे हैं

टीके लगा रहे हैं

लगाना ही लाज़मी है

लगाते ही जा रहे हैं


देखो ये रोग 

है महारोग

भागे भगाए न भागे

डरे न डॉक्टर 

लड़े वो जमकर

हरदम बढ़े वो आगे

बढ़ते ही जा रहे हैं

लड़ते ही जा रहे हैं


लगा कर मास्क

धो कर के हाथ

कब तक बचोगे लोगो

सोचो न बात

दिन हो के रात

जैसे ही मिले लगा लो

फ़ायदे  ही फ़ायदे हैं

एक्सपर्ट बता रहे हैं


आते थे लोग       

जाते थे लोग   

लगते थे रोज़ मेले

कोविड के बाद    

हुए बर्बाद

पड़ गए हम अकेले

टीक लगे जिन्हें  

नगमे वो गा रहे हैं 


डॉक्टर को देख 

ऐसे हैं नेक

अच्छा बुरा न देखे

डॉक्टर को देख 

ऐसे हैं नेक

अच्छा बुरा न देखे

सब का उपचार

दुश्मन के यार

सबको एक सा देखे

जीना सिखा रहे हैं

लड़ना सिखा रहे हैं


दवा का नाम 

ना कर बदनाम

इल्ज़ाम लगा न झूठे

हिम्मत न हार 

हो जा तैयार

आ लगवा ले टीके

शक मिट जाए सारे

वो परिणाम आ रहे हैं


(आनन्द बक्षी से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 16 दिसम्बर 2020 । सिएटल 

https://youtu.be/Ue9kfUmMlZI 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies
corona
Anand Bakshi