Sunday, December 20, 2020

जप ले राम नाम तू

राम नाम ले सदा

जप ले राम नाम तू

वो ही तेरा आसरा

जप ले राम नाम तू


खो गया भटक-भटक

हो रहा निराश तू

किस लिए उदास है

किस लिए हताश तू

तेरा मालिक तेरे साथ

जप ले राम नाम तू


है बुझा-बुझा सा दिल

बोझ साँस-साँस पर 

जी रहा है मर-मर

रो के कल की बात पर

तेरे ग़म की क्या बिसात 

जप ले राम नाम तू


कौन जाएगा बिछड़ 

कौन रहेगा साथ में 

इसकी है किसे ख़बर 

ये तो एक राज़ है

अपने मन को साध ले

जप ले राम नाम तू


(शैलेंद्र से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 20 दिसम्बर 2020 । सिएटल 

वीडियो यहाँ देखें/सुनें: 

https://youtu.be/m32QqR5cRgY

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies
bhajan


    0 comments: