का करूँ सजनी, आए न वैक्सीन
लूट रही हैं पिया परदेसी कम्पनियाँ
जब भी कोई, टीवी पे आए, मनवा मोरा भागे
देखो कहीं, झूठे फिर से, दे दे ये न वादे
ये मतवारे लोग हमारे फूले न समाए
भारत है आगे, पीछे सारी दुनिया
भोर भई और, साँझ ढली रे, समय ने ली अंगड़ाई
ये जग सारा, जग से हारा, कोई ख़बर न आई
मैं घबराऊँ, डर डर जाऊँ
आए वो न आए
मास्क लगाए कहाँ खोए हो कन्हैय्या
(अमित खन्ना से क्षमायाचना सहित)
राहुल उपाध्याय । 9 दिसम्बर 2020 । सिएटल
1 comments:
बहुत खूब
Post a Comment