Thursday, January 21, 2021

दिल ❤️ ♥️ 💜💓💕💗💘❣️🥰💟💘💏

इतनी धौंस जमाती है

कि किसी से बात करूँ 

तो रूठ जाती है 


झट से बुरा मान जाती है

बात-बात पे चिढ़ाती है


एक मिनट चैन नहीं लेती है

हर सवाल का जवाब 

तुरंत चाहती है

न मिले तो ?? की बौछार

कर जाती है


सब ग़ुस्सा हवा हो जाता है

जब दर्जनों सेल्फ़ी 

फ़िल्टर और ईमोजी 

संग आ जातीं हैं


अब मेरे 

ईमोजी के 

की-बोर्ड में

टॉप पर

दिल ही दिल है


लाल दिल

गुलाबी दिल

बैंगनी दिल


दिल के ऊपर दिल

दिल के नीचे दिल

दिल के दाएँ दिल

दिल के बाएँ दिल

दिल से निकलता दिल 

दिल में घुसता दिल

तीर से घायल खुशहाल दिल

होंठों से बुलबुले सा

निकलता दिल!


❤️ ♥️ 💜💓💕💗💘❣️🥰💟💘💏


राहुल उपाध्याय । 21 जनवरी 2021 । सिएटल 



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
valentine
relationship


4 comments:

विभा रानी श्रीवास्तव said...

वाहः
गज़ब

मन की वीणा said...

वाह! एहसास बस एहसास।
सुंदर।

Dr (Miss) Sharad Singh said...

वाह !
सुंदर सृजन...

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

फिर भी, दिल है कि मानता नहीं