Thursday, January 28, 2021

तुम तोड़ चुके हो मर्यादा

https://youtu.be/9L8NKpLO6SM


तुम तोड़ चुके हो मर्यादा 

सोच पाओ कभी तो रो लेना

इस दिल को तसल्ली क्या दोगे

पछताओ कभी तो रो लेना


एक ख़्वाब सा देखा था हमने

जब वार हुआ वो टूट गया

जिस दिन तुम कुछ अपना खोओ

दुख पाओ कभी तो रो लेना


जीवन के सफ़र में बुराई

पीछा न तुम्हारा छोड़ेगी

संगत का चयन ऐ राह भटके

न कर पाओ कभी तो रो लेना 



(इंदीवर से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 27 जनवरी 2021 । सिएटल 



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
YouTube
parodies
Indeevar


1 comments:

कविता रावत said...

सच जब कोई अपना कुछ खोता है तो उसे क्या दर्द होता है उसके जैसा भुक्तभोगी ही समझ सकता है
बहुत अच्छी प्रस्तुति