गुरु, 3 फ़र॰ 2022 को अ 10:45 पर को Rahul Upadhyaya <kavishavi@gmail.com> ने लिखा:
उल्टा सीधा एक समान #22
—————————
मलयालम, नवीन, नवजीवन आदि ऐसे शब्द हैं जो उल्टा सीधा एक समान हैं। बाएँ से दाएँ भी वही हैं जो दाएँ से बाएँ हैं।
यह तो हुए शब्द। ऐसे ही शब्दों के समूह, यानी जुमले भी हो सकते हैं। जैसे कि:
नाहक है कहना।
दिया गया शब्द आगे-पीछे-बीच में कहीं भी आ सकता है।
आज का शब्द है:
मगन
राहुल उपाध्याय । 4 फ़रवरी 2022 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment