जो जहाँ जन्म लेता है
वही उसकी पहचान है
आँख से निकले तो आँसू
माथे पर हो तो पसीना
कहीं ओर से निकले तो कुछ और
चीज़ वही है
नाम अलग
भेदभाव
नैसर्गिक है, प्राकृतिक है
सतत है, सर्वत्र है, अनवरत है
राहुल उपाध्याय । 27 फ़रवरी 2022 । सिएटल
जो जहाँ जन्म लेता है
वही उसकी पहचान है
आँख से निकले तो आँसू
माथे पर हो तो पसीना
कहीं ओर से निकले तो कुछ और
चीज़ वही है
नाम अलग
भेदभाव
नैसर्गिक है, प्राकृतिक है
सतत है, सर्वत्र है, अनवरत है
राहुल उपाध्याय । 27 फ़रवरी 2022 । सिएटल
Posted by Rahul Upadhyaya at 5:57 PM
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
1 comments:
सत्य है।
Post a Comment