Saturday, May 22, 2021

इतवारी पहेली: 2021/05/23


इतवारी पहेली:


हमें जब ज़रूरत थी ## ##%# की

तब वे तैयारी कर रहे थे #%##%# की


(ध्यान दें कि सिर्फ़ ## शब्द हिंदी का है। बाक़ी दोनों अंग्रेज़ी के हैं और हिंग्लिश में प्रचलित हैं। यह पहेली ताज़ा समाचारों से प्रेरित है)


इन दोनों पंक्तियों के अंतिम शब्द सुनने में एक जैसे ही लगते हैं। लेकिन जोड़-तोड़ कर लिखने में अर्थ बदल जाते हैं। हर # एक अक्षर है। हर % आधा अक्षर। 


जैसे कि:


हे हनुमान, राम, जानकी

रक्षा करो मेरी जान की


ऐसे कई और उदाहरण/पहेलियाँ हैं। जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं। 


Https://tinyurl.com/RahulPaheliya 


आज की पहेली का हल आप मुझे भेज सकते हैं। या यहाँ लिख सकते हैं। 


सही उत्तर न आने पर मैं अगले रविवार - 30 मई को - उत्तर बता दूँगा। 


राहुल उपाध्याय । 23 मई 2021 । सिएटल















इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
riddles
riddles_solved


0 comments: