Friday, May 21, 2021

मुबारक हो सबको ये टीका लगाना

https://youtu.be/t_HppQvDl9s 


मुबारक हो सबको टीका लगाना 

मैं ख़ुश हूँ मेरे साथ सभी सुर मिलाना

मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना

मैं तो दीवाना दीवाना दीवाना


हज़ारों तरह के ये होते हैं दुखड़े

अगर मन में दम हो तो मिटते हैं दुखड़े

खुशी के पलों में बदलते हैं दुखड़े

इनसे हार सकता नहीं ये ज़माना


ये पुरवाईयाँ दे रही हैं बधाई 

आओ बाल-बच्चों करो रे पढ़ाई 

बेरोज़गार न बैठो करो रे कमाई

चलो आज चल दो करो न बहाना


ये बोले समय की नदी का बहाव

वो सुनसान गलियाँ वो सूने से गाँव 

थीं सब कल की बातें उन्हें भूल जाओ

न फिर याद करना, न मुझको दिलाना 


(आनन्द बक्षी से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 19 मई 2021 । सिएटल 

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies
Anand Bakshi
YouTube


0 comments: