Friday, May 21, 2021

अब तो है सबसे हर ख़ुशी अपनी

https://youtu.be/YAKStvVV7_M


अब तो है सबसे हर खुशी अपनी

सब पे मरना है ज़िंदगी अपनी


जब हो गया हमपे ये सच नुमायाँ

फिर चाहे जो भी कहे हमको पराया

कोई बिगाड़े बातें चाहे अब जितनी


इस राह में बदनाम कई पहले हो गए

पड़ें लाख छाले मगर रूक ना वो गए

देखो कहाँ ले जाए ये ज़िद अपनी


(मजरूह से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 21 मई 2021 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies
Majrooh
YouTube


0 comments: