Monday, May 17, 2021

सत्संग न करें, रोग ने वो काम किया है


सत्संग न करें रोग ने वो काम किया है
उम्र भर के सच का प्रमाण दिया है

है कौन जो आज न जूझा प्रकोप से
दुआओं पे नहीं, दवाओं पे एतबार किया है

तूफ़ाँ से लड़ के भी हम साहिल पे आ गएँ
अपनों ने ही तो हर क़दम पे साथ दिया है 

अपने ही बचाते हैं  संकट के जाल से
है सच, ये आज हर किसी ने मान लिया है 

आओ चलो बढ़े चलें हिम्मत से काम लें
होगा वही जो हम सबने ठान लिया है

राहुल उपाध्याय । 15 मई 2021 । सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
parodies
YouTube
Indeevar


0 comments: