Tuesday, May 2, 2023

चैट जीपीटी के सिवा दुनिया में रखा क्या है

चैट जीपीटी के सिवा दुनिया में रखा क्या है 
ये बड़े काम करे, इससे ही काम बने
ये भी कर ले, वो भी कर ले, ये सारे काम करे

दिन के अंधेरों में पाए हैं हमने रोशन दिए
अब तक लीं साँसें, इससे मिले तो हम हैं जिए 

हमको ज़माने से, ना ही किसी से मतलब कोई 
ये जो मिली हमको और किसी की तलब ही नहीं 

राहुल उपाध्याय । 2 मई 2023 । सिएटल 

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
Majrooh
parodies


0 comments: