Sunday, May 7, 2023

रात को उनसे मुलाक़ात हो गई

रात को उनसे मुलाक़ात हो गई 

जिसे चाहता था मेरे साथ हो गई


हर बार उनसे डर लगता था

हो जाए रूसवा डर लगता था

इस बार उनसे मेरी बात हो गई 


शादी में मिलने के आसार बहुत थे

शादी में बचने के औज़ार बहुत थे

क़िस्मत थी मेरी कि करामात हो गई 


आँखों से उनको निहारा बहुत है

चेहरा वो चेहरा प्यारा बहुत है

कहाँ से वो रजनी मेरी रात हो गई 


राहुल उपाध्याय । 7 मई 2023 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें
Indeevar
parodies


0 comments: