प्रतीक ढूँढने जाओ तो हज़ार मिल जाएँगे
समस्या यही है कि प्रतीक खोजने पड़ते हैं
अपने आप उजागर नहीं होते हैं
और यह काम करते हैं वो जिन्हें
यह काम करने को कहा जाता है
अपना उल्लू सीधा करने के लिए
यदि तीन हुए तो त्रिशक्ति है
चार हुए तो चार धाम
पाँच हुए तो पंचभूत
छः हुए तो छ: शास्त्र
सात हुए तो सप्तऋषि
आठ हुए तो अष्टपदी
नौ हुए तो नवरस
दस हुए तो दस द्वार
किसी भी अंक या आकार से
कोई भी प्रतीक निकाला जा सकता है
और यह होता तभी है
जब बात में, अपने आप में
कोई दम न हो
राहुल उपाध्याय । 29 मई 2023 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment