Thursday, March 6, 2008

Mail और Little 'r'

कह कह के सब गए हार
Please, please, use little 'r'

सब ने सब को लेकिन भेजा
भेज भेज के सब खा गए भेजा

हमने तो सोचा था
एक अच्छी सुविधा है मेल
इसकी बदौलत
सब का हो जाएगा मेल

मगर जैसे जैसे
बड़ी मैल की मात्रा
सोचने लगा क्यों है
मैल में 'ऐ' की बड़ी मात्रा?

तब समझ में आया
सारा इसका खेल
मैल नहीं कराती मेल
मैल तो बस भेजती है मैल

Little r, little r लाख दबाया
मगर फ़र्क कुछ भी न पाया
Unix होती तो शायद कुछ होता
Windows में तो mouse ही काम में आया

झट से मैंने delete button दबाया
तब जा के चैन की सांस ले पाया

सिएटल,
6 मार्च 2008
==========================
Glossary
Little 'r' = Reply to sender only
Big 'R' = Reply to all
भेजा = 1. sent 2. brain
मैल = 1. email 2. dirt
मात्रा = 1. quantity 2. vowel sound (short/long)

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comments:

Anonymous said...

Good one but was not able to understand the crux.
Rahul (maagayatri6@yahoo.co.in)