उल्टा सीधा एक समान #4
—————————
मलयालम, नवीन, नवजीवन आदि ऐसे शब्द हैं जो उल्टा सीधा एक समान हैं। बाएँ से दाएँ भी वही हैं जो दाएँ से बाएँ हैं।
यह तो हुए शब्द। ऐसे ही शब्दों के समूह, यानी जुमले भी हो सकते हैं। जैसे कि:
नाहक है कहना।
आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मैं एक नई श्रृंखला की शुरुआत कर रहा हूँ। मैं एक शब्द दूँगा। उससे आपको एक अर्थपूर्ण जुमला बनाना है। जैसे कि यदि नाहक शब्द दिया तो 'नाहक है कहना' जुमला उसका हल है। दिया गया शब्द आगे-पीछे-बीच में कहीं भी आ सकता है।
आज का शब्द है:
गया
राहुल उपाध्याय । 1 अक्टूबर 2021 । भोपाल
1 comments:
गया राम गया
Post a Comment