Sunday, July 20, 2008

हम कवि हैं

हम कवि हैं
एक से पेट नहीं भरता
तो दस गुट बना लेते हैं
कोई हमें पुरुस्कार न दे
तो हम अपने पुरुस्कार बना लेते हैं

जब देखो तब
नेता की
सरकार की
आलोचना करते हैं
लेकिन उन्हीं से अपनी संस्था के लिए
समर्थन की
सहारे की
आस रखते हैं

और अगर कोई नेता
अपने हाथ से पुरुस्कार प्रदान करे
तो फिर क्या
समझ लीजिए
सारी मेहनत सफ़ल हो गई

हर संस्था का दावा
कि वे निष्पक्ष
और निस्वार्थ रूप से कर रही हैं
साहित्य की सेवा

मजाल कि आप
कर दे इनकी आलोचना
तुरंत साध लेंगे तीर-बाण
करने आपकी भर्त्सना

अरे भाई
कौन इन्हे समझाए
कि कोई नहीं है दूध का धुला
न मैं न आप

चाहे सेठ हो साहूकार हो
चाहे वो भ्रष्ट सरकार हो
हर मेजबान के सामने
हमारे सर झुकेंगे
पारिश्रमिक लेते नहीं
हमारे हाथ थकेंगे

सिएटल,
20 जुलाई 2008

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


3 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत खूब!! जमाये रहिये कवित्त!! कवि महोदय! :)

परमजीत सिहँ बाली said...

vaah!!बहुत बढिया रचना है।लिखते र्हें।

Ashok Pandey said...

वाह, करारा व्‍यंग्‍य।