Monday, May 2, 2022

काम बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं

https://youtu.be/tB6KfXxVn5o


काम बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं

काम बिना ज़िंदगी भी लेकिन ज़िंदगी तो नहीं


काश ऐसा हो

मेरे पैसों से 

घर के काम हो

और कभी, दूर कहीं 

जाना हो कभी 

पैसों की कमी हो नहीं 


जी में आता है

नौ बजे तक

तान के चादर हम

सोते रहें, सोते रहें

काम ना हो तो नींद आँखों में रहती तो नहीं 


तुम जो कह दो तो

काम की बातें 

हम ना करें

ज़िद को छोड़ दें

दिन ऐसे हैं 

बिन काम के 

खुशी तो नहीं 


(गुलज़ार से क्षमायाचना सहित)

राहुल उपाध्याय । 2 मई 2022 । सिएटल 



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


2 comments:

सुशील कुमार जोशी said...

वाह

Digital Arjun said...

https://hi.letsdiskuss.com/how-many-clauses-are-there-in-indian-constitution
भारतीय संविधान का निर्माणः

कैबिनेट मिशन योजना में भारतीय संविधान के निर्माण हेतु परोक्ष निर्वाचन के आधार पर एक संविधान सभा के निर्माण का प्रावधान था। इस योजना के अनुसार चुनाव हुए और संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसंबर, 1946 को डॉ. सच्चिदानंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सभा ने जो संविधान बनाया उसे 26 नवंबर, 1940 को अंतिम रूप से स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद यह संविधान 26 जनवरी, 1950 को भारत में लागू कर दिया गया।
https://hi.letsdiskuss.com/how-many-clauses-are-there-in-indian-constitution