Wednesday, October 20, 2021

कविता मोहब्बत है

कविता मोहब्बत है

मोहब्बत कविता 

यह मैं तबसे जानता हूँ 

जबसे मैंने पहला गीत सुना था

शिमला में झूमा था

दार्जिलिंग में घूमा था

बस की सीट पर

ट्रेन की बर्थ पर

घर की छत पर

कई हमराही मिले

मिलते रहें 

सबमें कविता थी

सब कवितामय थीं 


आज

कविता बंदी है

क़ैद में है

फड़फड़ा रही है 

छटपटा रही है


जितनी कशिश उसकी मुस्कान में थी

खिलखिलाती हँसी में थी

उससे कई ज़्यादा उसके रूदन में है


जो एक दिन में चालीस फ़ोन करती थी

पिछले तेरह दिनों में उसका एक भी फ़ोन नहीं 

जितनी इतिहास भरी उसकी बातें थी

उससे कई ज़्यादा सम्भावना भरी उसकी ये चुप्पी है


इससे ज़्यादा 

इससे पवित्र 

इससे गहरा

इससे ऊँचा 

इससे मज़बूत 

इससे पुख़्ता 

प्यार 

कोई हो सकता है?


कविता मोहब्बत है

मोहब्बत कविता 


राहुल उपाध्याय । 20 अक्टूबर 2021 । सिएटल 


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें