चॉकलेट की सबसे अच्छी बात यह है कि
उसे किसी भी आकार में बनाया जा सकता है
किसी भी रंग में
पर
बनता वो सफ़ेद, भूरा, कत्थई, चॉकलेटी
या एम एण्ड एम के दस रंगों में ही है
और वही चतुर्भुज, त्रिकोण, गोल या गेंद जैसा
क्यों
क्योंकि
उसे बनाने के लिए
साँचे चाहिए
मशीन चाहिए
रोटी?
रोटी क्यों गोल ही बनती है
क्योंकि बेलन है, चकला है, इसलिए?
हम कितनी जल्दी
विभिन्न देशों के नक़्शों को तिरस्कृत कर
गोल करने में जुट जाते हैं
राहुल उपाध्याय । 18 जून 2023 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment