Friday, June 23, 2023

गेहूँ

चाची पूछने लगी

क्या अमेरिका में गेहूँ मिलता है?


मैंने कहा, हाँ 

वहाँ तो गेहूँ की बहुत खेती होती है 


नहीं, नहीं 

मैंने सोचा वहाँ तो सब ब्रेड खाते हैं ना?

तो गेहूँ कौन ख़रीदेगा?


ओह! अब समझा

हम रोटी खाते हैं 

फिर भी गेहूँ नहीं 

आटा ही ख़रीदते हैं 


और हम ऐसा

मेरठ, शिमला, कलकत्ता, जबलपुर, और दिल्ली 

में भी करते थे 


संस्कृति का देश की सीमा से कोई सम्बन्ध नहीं है 


वह बदल सकती है

गाँव से शहर जाते हुए

और कई बार गाँव के गाँव में ही 


राहुल उपाध्याय । 24 जून 2023 । रतलाम 



इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: