वह काम नहीं करता
क्यूँकि वो ग्रेजुएट है
और यूपीएससी निकाल के रहेगा
वह घर नहीं छोड़ता
क्यूँकि उस पर
बाप-दादा की सम्पत्ति की छाँव है
वह देश नहीं छोड़ता
क्यूँकि उसके माता-पिता
अकेले पड़ जाएँगे
वह शादी नहीं करता
क्यूँकि उसकी बड़ी बहन
अभी क्वाँरी है
वह विदेश में अकेला है
क्यूँकि तनख़्वाह कम है
हर किसी की ज़िंदगी में
कोई न कोई झमेला है
क्योंकि सबने अपने पाँव में
ख़ुद बेड़ियाँ बाँध रखीं हैं
राहुल उपाध्याय । 9 जून 2023 । सिएटल
1 comments:
वाह!!!
Post a Comment