Thursday, June 8, 2023

वह पैदल नहीं चलती

वह पैदल नहीं चलती
क्यूँकि उसकी बच्ची 
उसके पल्लू से बँधी है

वह योगा नहीं करती
क्यूँकि उसकी किचन 
उसके पल्लू से बँधी है

वह कमाती नहीं है
क्यूँकि उसका पति 
उसके पल्लू से बँधा है

यह एक्यूपंक्चर,
यह योगा,
यह ध्यान 
ये सब तुम अपने पास रखो
उसे फ़ुरसत नहीं है कि
वह अपने स्वास्थ्य की
या समाज सुधार की
या देश की जीडीपी की सोचे
वह व्यस्त है अभी 
अपनी संस्कृति बचाने में
बच्ची को भेड़ियों से बचाने में
पति को परमेश्वर बनाने में 

बच्ची को डॉक्टर-इंजीनियर बनाना चाहती है 
पता नहीं क्या बनेगी 
पर इतना ज़रूर है
वह भी संस्कृति की रक्षा करेगी
बच्ची को पल्लू से बांधेगी
पति को परमेश्वर बनाएगी
कमाई नाम मात्र की करेगी
देश की जीडीपी और 
ख़ुद की सेहत को
राख करेगी

राहुल उपाध्याय । 8 जून 2023 । सिएटल

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: