वह पैदल नहीं चलती
क्यूँकि उसकी बच्ची
उसके पल्लू से बँधी है
वह योगा नहीं करती
क्यूँकि उसकी किचन
उसके पल्लू से बँधी है
वह कमाती नहीं है
क्यूँकि उसका पति
उसके पल्लू से बँधा है
यह एक्यूपंक्चर,
यह योगा,
यह ध्यान
ये सब तुम अपने पास रखो
उसे फ़ुरसत नहीं है कि
वह अपने स्वास्थ्य की
या समाज सुधार की
या देश की जीडीपी की सोचे
वह व्यस्त है अभी
अपनी संस्कृति बचाने में
बच्ची को भेड़ियों से बचाने में
पति को परमेश्वर बनाने में
बच्ची को डॉक्टर-इंजीनियर बनाना चाहती है
पता नहीं क्या बनेगी
पर इतना ज़रूर है
वह भी संस्कृति की रक्षा करेगी
बच्ची को पल्लू से बांधेगी
पति को परमेश्वर बनाएगी
कमाई नाम मात्र की करेगी
देश की जीडीपी और
ख़ुद की सेहत को
राख करेगी
राहुल उपाध्याय । 8 जून 2023 । सिएटल
0 comments:
Post a Comment