Friday, May 2, 2008

बंजर

बंजर है
यहाँ की भूमि
जहाँ कोई बीज
अंकुरित नहीं होता है
विश्व के कोने-कोने से
खिले-खिलाए फूल
ग्रीन कार्ड के बदले
तोड़ के लगा दिए जाते हैं
अपने बाग-बगीचों से
अलग कर दिए जाते हैं


शो-पीस है
यहाँ का किचन
जहाँ कोई पकवान नहीं पकता है
सब बनता है और कहीं
सिर्फ़ गर्म यहाँ हुआ करता है

दिग्भ्रमित है
यहाँ की जनता
जिनका अपना न कोई मत होता है
गिने-चुने टी-वी चैनल्स
की मन-मरजी से ही
सब कुछ यहाँ होता है

पीड़ित है
यहाँ की नई पीढ़ी
टी-बी से नहीं
टी-वी से
एल-एस-डी से नहीं
एल-सी-डी से
दिन-रात जिनका
स्क्रीन से रिश्ता बना रहता है

वंचित है
यहाँ के वृद्ध
स्वयं अपने ही परिवार से
मिलने चाहिए जिनसे संस्कार
मारे-मारे फिरते हैं वो बेकार से

क्लबनुमा हैं
यहाँ के धर्मस्थल
जहाँ न मिलता है ईश्वर
और न मिलता है ईश्वर का बंदा
होते हैं चंद भाषण
और एकत्रित किया जाता है चंदा

श्रमप्रधान है
यहाँ का जीवन
जहाँ हर काम की है कीमत
और हर मिनट पैसा बनता है
लेकिन कर्मचारी फिर भी
उधारी में जा कर फ़ंसता है

संदिग्ध है
यहाँ का विकास
जो एक तरफ़ तो
छूना चाहता है आकाश को
और दूसरी तरफ़
अग्रसर है पाताल को

अनिश्चित है
यहाँ का भविष्य
जहाँ तीव्र-गति से जीवन चलता है
लेकिन रेंगती है आत्मा
जहाँ नि:शब्द हर कोई रहता है
लेकिन शांति को फिर भी
तलाशता ही रहता है

सिएटल,
2 मई 2008
=================
Glossary:
टी-बी = Tuberculosis of the lungs, characterized by the coughing up of mucus and sputum, fever, weight loss, and chest pain.

एल-एस-डी = LSD, a crystalline solid, C20H25N3O, the diethyl amide of lysergic acid, a powerful psychedelic drug that produces temporary hallucinations and a schizophrenic psychotic state

एल-सी-डी = LCD, liquid-crystal display: a method of displaying readings continuously, as on digital watches, portable computers, and calculators, using a liquid-crystal film, sealed between glass plates, that changes its optical properties when a voltage is applied.

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


0 comments: